गारू:- इस बार लगन और कोरोना दोनों विकराल रूप धारण कर चुके हैं। वैसे में सरकार नें सिमित लोगों के बिच शादी संपन्न करने की बात कही है। गारू में क्रिश कुमार नें शादी व्याह की गाड़ियों को सैनीटाइज कर सजाने का काम शुरू किये हैं। उन्होंने बताया की सजावट के सारे सामान को सैनीटाइज कर सजाया जाता है। उन्होंने +91 89876 27585 सम्पर्क के लिए जारी किये हैं।
गारू से संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट जिला ब्यूरो बब्लू खान की रिपोर्ट लातेहार से