Breaking
Tue. Apr 29th, 2025

जमशेदपुर में आग लगने से दो दुकान राख:डेयरी शॉप में शॉट सर्किट से लगी आग 8 दुकानों तक पहुंची, दमकल की 5 गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू

जमशेदपुर के टैंक रोड स्थित 8 दुकानों में शुक्रवार की दोपहर आग लग गई। इससे दो दुकानों में रखे लगभग 10 लाख रुपए के सामान पूरी तरह राख हो गए। वहीं 6 दुकानों को आंशिक नुकसान पहुंचा है। घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची और 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में कामयाब रही।[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=P2wEfnNMbfc[/embedyt]

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग सबसे पहले गो डेयरी नामक दुकान में लगी। इसका कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग की लपटें धीरे-धीरे बगल के दुकानों में भी अपने चपेट में ले ली। दुकानों से उठता धुआं दूर-दूर के क्षेत्र के लोगों को दिख रहा था। आग लगी की सूचना पर साकची पुलिस भी मौके पर पहुंची और अग्निशमन विभाग को इसकी जानकारी दी। इस दौरान वहां लोगों की भारी भीड़ भी जमा हो गई थी।

आग लगने की सूचना मिलने के बाद साकची पुलिस भी मौके पर पहुंची।

गो डेयरी और साधु टाइम्स को 5-5 लाख का नुकसान

गो डेयरी के संचालक ने बताया कि उनकी तीन फ्रिज समेत अन्य कई कीमती सामान जलकर राख हो गए हैं। जबकि साधु टाइम्स नामक घड़ी दुकान के संचालक ने बताया कि उनके दुकान की एसी समेत सारे कीमती सामान जलकर राख हो गए हैं। दोनों ने लगभग अपना नुकसान-5-5 लाख रुपए का बताया है। गो डेयरी के संचालक ने बताया कि दोपहर 2 बजे अपनी दुकान को बंद कर घर पहुंचे ही थे कि उन्हें दुकान में आग लगने की सूचना मिली।

 

Related Post