Coronavirus outbreak in India Latest Update : देश में कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों ने हाहाकार मचा दिया है. हर दिन कोरोना के नए केस रिकॉर्ड बना रहे हैं. देश में बढ़ते कोरोना केस (Corona Case) के कारण अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की दिक्कत बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 3 लाख 86 हजार 452 नए मरीज सामने आए हैं. अब तक एक दिन के अंदर मिले नए मरीजों का ये आंकड़ा सबसे अधिक है. इससे पहले 28 अप्रैल को सबसे ज्यादा 3.79 लाख मरीजों की पहचान हुई थी.
कोरोना के बढ़ते केस के बीच कोविड-19 से मरने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है.
पिछले 24 घंटे में 3498 मरीजों की मौत हुई. ये लगातार तीसरा दिन है जब तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. बीते दिन 2 लाख 97 हजार 540 लोग ठीक भी हुए. देश में 31 लाख 70 हजार 228 एक्टिव केस हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण भारत अब दुनिया में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. अमेरिका में सबसे ज्यादा 68 लाख एक्टिव केस हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी तक कोरोना से 1 करोड़ 87 लाख 62 हजार 976 लोग संक्रमित हो गए हैं. अब तक 1 करोड़ 53 लाख 84 हजार 418 लोग इस वायरस के संक्रमण से ठीक हो गए हैं. इस वायरस से मरने वालों की संख्या 2 लाख 8 हजार 330 हो गई है.
पश्चिम बंगाल में कोरोना से 89 लोगों की मौत
पश्चिम बंगाल में गुरुवार को कोरोना वायरस से एक दिन में सर्वाधिक 89 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतक संख्या बढ़कर 11,248 पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 17,403 नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल मामले 8,10,955 हो गए हैं. विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि राज्य में 1,10,241 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जबकि बुधवार से 12,885 मरीज संक्रमण से उबर गए हैं. इस अवधि में कम से कम 53,724 नमूनों की जांच की गई है.
महाराष्ट्र में कोरोना का कोहराम, 24 घंटे में आए 66159 मामले
महाराष्ट्र में कोरोना का कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 66,159 नए मामले सामने आए और 771 मरीजों की मौत हो गई. महाराष्ट्र में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 45,39,553 हो गयी वहीं मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 67,985 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस दौरान 68,537 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी.
गुजरात में कोरोना के 14,327 नए मामले आए सामने
गुजरात के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के 14,327 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,53,172 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटों में 180 मरीजों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 7,010 हो गई. राज्य में कोविड मरीजों की मौत से संबंधित यह आंकड़ा किसी एक दिन का सर्वोच्च स्तर है. अहमदाबाद शहर में पिछले 24 घंटों में 5,258 नए मामले आए. इस दौरान राज्य में 9,544 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी जिससे ठीक हो चुके मरीजों की संख्या बढकर 4,08,368 हो गयी. राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 73. 82 प्रतिशत है. अभी 1,37,794 मरीजों का इलाज चल रहा है.