महुआडांड़ एसडीओ नीत निखिल सुरीन के द्वारा सभी दुकानदारों को रविवार से लगने वाले सब्जी बाजार समेत अन्य जो दुकाने सड़क के किनारे लगती हैं वह सभी महुआडांड़ स्थित आवासीय विद्यालय के खेल स्टेडियम में लगाने का निर्देश दिया गया था। निर्देश का पालन करते हुए महुआडांड़ के लोगों ने अपनी अपनी सब्जी की दुकान तथा अन्य दुकानों को महुआडांड़ स्थित आवासीय विद्यालय स्टेडियम में लगाया है। आज पहला दिन बहुत ही कम लोगों के द्वारा वहां पर सब्जी की दुकान में लगाई गई है। जिसमें दुकानदारों के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का बखूबी पालन भी किया गया है।
सोमवार हाट बाजार है,गांव देहात से लोग सब्जी लेकर बेचने आते हैं
इस संबंध में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी जेई संजय सिंह ने बताया कि इधर-उधर जो भी दुकान लगा रहे हैं उन लोगों को हम लोगों के द्वारा घूम घूम कर बताया जा रहा है की आज से आवशीय विद्यालय स्टेडियम में जाकर अपनी दुकानें लगाएं। ज्ञात हो कि कल सोमवार हाट बाजार है। गांव देहात से लोग यहां सब्जी लेकर बेचने आते हैं। आज हम लोगों के द्वारा सभी दुकानों को वहां लगवाया गया है ताकि कल से लोग स्वयं वही जाकर अपना अपना दुकान लगाएंगे।
संवाददाता शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की