घाटशिला कमलेश सिंह
चाकुलिया प्रखंड के मटिया बांधी पंचायत के खड़िया गंगा टोला निवासी सुधीर सबर को पीएम आवास आवंटित किया गया। इसे लेकर इन्हें राशि आवंटित की गई थी लेकिन ठेकेदार द्वारा राशि का उठाव कर लिया गया और छत की ढलाई नहीं कराई गई। इससे इनका घर अधूरा पड़ा रह गया सुधीर की पत्नी मालती सबर ने बताया कि पथरा घाटी के एक व्यक्ति को घर बनाने की जिम्मेदरी सौंपी थी। घर की दीवार तो खड़ी हो गई पर छत की ढलाई नहीं हो सकी। लाभुक ने बताया कि पीएम आवास के सभी किस्तों की राशि का उठाव कर उक्त ठेकेदार को दे दिया गया है। लेकिन ठेकेदार ने छत की ढलाई नहीं कराई विवश होकर या परिवार बिना छत के घर में रहने को मजबूर है। सुधीर सबर के घर के समीप लगभग 20 बोरी सीमेंट खराब हो गए हैं। बताया कि ठेकेदार ने सीमेंट लाकर रख दिया और छत की ढलाई नहीं कि लंबे समय तक सीमेंट बाहर पड़े रहने के कारण खराब हो गया। पंचायत सचिव मुन्नू टू डू को मामले की जानकारी रहने के बावजूद भी उन्होंने वीडियो देव लाल उरांव को इस बारे में जानकारी नहीं दी। पंचायत सचिव मुन्नू टू डू की लापरवाही इस बात से भी सामने आती है कि खड़िया ढगा में ही भीम सिंह एवं पंचानन सिंह का पीएम आवास अभी तक अधूरा पड़ा हुआ है।
क्या कहते वीडियो
वीडियो देव लाल उरांव का कहना है कि मामले की जांच कर होगी कार्रवाई की पीएम आवास का निर्माण लाभों को स्वयं करना है उन्हें कहा कि किस प्रकार पीएम आवास का निर्माण कार्य ठेकेदार को सौंपा गया । इस मामले की जांच कराई जाएगी ठेकेदार पर कार्रवाई जरूर की जाएगी।