Breaking
Sat. Jul 19th, 2025

पाकुड़ियाशोल में एक साल से खराब पड़ा है सोलर जल मीनार

घाटशिला कमलेश सिंह

पश्चिम बंगाल की सीमा पर स्थित मटिया बांधी पंचायत की पाकुडियाशोल गांव में 14 वे वित्तीय आयोग द्वारा 1 वर्ष पूर्व में सोलर जल मीनार लगाया गया था। सोलर जल मीनार से लोगों को पानी मिल रहा था । कुछ दिन पानी मिलने के बाद मोटर खराब हो गया उसके बाद से ग्रामीणों ने बताया कि लगातार मुखिया से संपर्क स्थापित किया गया है लेकिन हर बार आश्वासन ही मिला स्थिति यह है कि आज तक जल मीनार से पानी नहीं मिला ग्राम प्रधान बाजून माली ने बताया कि गांव में स्थित एकमात्र चापाकल ही उनके पेयजल का सहारा है।

Related Post

You Missed