महुआडांड़
महुआडांड़ के पल्ली पुरोहित फादर फिलिप क्रोटी की मौत आज सुबह सिडनी में हो गई।ये महुआडांड़ पल्ली के 1970 से 1977 और दुसरी बार 1992 से 1998 तक पल्ली पुरोहित के पद पर रहकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।ये मूलतः ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले थे।
कैथोलिक ईसाई धर्मावलंबी में शोक की लहर
भारतीय सदस्यता ग्रहण कर महुआडांड़ में योगदान दिया था। इन्होंने महुआडांड़ के संत जोसेफ विद्यालय की स्थापना में अपनी अहम भूमिका निभाई थी। इसी विदेशी फादर के प्रसाय से आज महुआडांड़ प्रखंड में शिक्षा, नौकरी और खेल में अपना नाम रोशन किया है।फादर क्रोटी की मौत से फादर सुरेश, रोशन,जोन तिर्की,जोन खाखा, दिलीप,कमल सभी सिस्टर, समेत पूरे छेछाड़ी के कैथोलिक ईसाई धर्मावलंबी में शोक की लहर है।सभी ने उनकी मौत को एक युग का समापन बताया।
संवाददाता शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की