Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

नगीना सिंह रोड में कुछ लड़कों ने एक महिला से किया मारपीट,नगर थाना में दिया गया आवेदन,

गिरिडीह

शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 नगीना सिंह रोड में सोमवार देर रात एक महिला के साथ कुछ लड़कों ने मारपीट करने का अंजाम दिया है। जिसको लेकर भुक्तभोगी महिला ज्योति सिन्हा ने नगर थाना में लिखित आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। दरअसल महिला का कहना है कि कल देर रात वह अपने पति अशोक कुमार सिन्हा के साथ ससुराल से आ रही थी। इसी बीच अभिषेक राणा पिता राजू राणा,ने महिला को रोक कर अशब्द बात करते हुए गाली गलौज व मारपीट करने लगा। जिससे महिला ज्योति सिन्हा को गंभीर चोटें पहुंची,मौके पर बीच बचाव कर रहे महिला के पति अशोक कुमार सिन्हा के साथ भी अभिषेक राणा ने मारपीट करने शुरू कर दी, इस बाबत अशोक सिन्हा ने बताया कि बिना कुछ कारण के युवक ने आने के क्रम में रास्ते में रोककर मारपीट किया। बताया गया कि ज्योति सिन्हा किसी तरह युवक से जान बचाकर नगर थाना में आवेदन देने पहुंची इसी बीच उक्त लड़कों ने महिला की चार पहिया मालवाहन JH 11AE 4454 को क्षतिग्रस्त कर शीशा तोड़ दिया। साथ ही जान से मारने की भी धमकी दिया है।इस मामला को लेकर नगर थाना प्रभारी से जांच कर उस युवक के खिलाफ कारवाई करने की मांग की।

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post