Abhijit Sen–potka
Jamshedpur/potka— पोटका प्रखंड अंतर्गत हैसल आमद पंचायत के तिलाई झोर गांव के हिल टॉप चारड़ी पहाड़ मैं प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष हिल टॉप चारड़ी पाठ चैतन्य समिति के ओर से होली पूर्णिमा के शुभ अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पंचम रात्रि व्यापी 51 वा श्री श्री गौरंगा महाप्रभु की अखंड हरिनाम संकीर्तन सह विराट धर्म महोत्सव का आयोजन किया गया इस हरिनाम संकीर्तन का आयोजन विभिन्न गांव के लोगों का सहयोग से किया जाता है
मैं आपको बता दूं कि पोटका प्रखंड के हेसल आमदा पंचायत तिलाई झोर गांव की हिल टॉप चाड़री पाठ चैतन्य समिति एवं क्षेत्र के विभिन्न गांव जैसे कि दुआर सीनी बढ़ा तेलाई झोर छोटा तेलइ झोर दिगर साईं छोटा आमदा और भी विभिन्न दूरदराज गांव के लोगों का सहयोग से पंचम रात्रि व्यापी हरि नाम संकीर्तन का आयोजन किया जाता है 1971 से यह हरि नाम संकीर्तन का प्रारंभ हुआ है गांव के लोगों का कहना है इस क्षेत्रों की एवं क्षेत्र की विभिन्न गांव की सुख समृद्धि एवं शांति के लिए लोग चांरड़ी पहाड़ में पंचम रात्रि व्यापी श्री श्री गौरांग महाप्रभु की अखंड संकीर्तन एवं पूजा अर्चना बड़े ही भक्ति भाव से किया जाता है जिससे लोगों को अच्छी फल प्राप्ति होती है वही समिति के अध्यक्ष झरना मंडल का कहना है 28 तारीख से भगवान की पूजा एवं संकीर्तन अभी चालू है समिति द्वारा सरकार का गाइडलाइन को देखते हुए भीड़ नहीं किया जा रहा है वही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है इस कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष झरना मंडल सदस्य समरेंद्र सरदार संतोष भांज आनंद धर पूर्व मुखिया औरध्यानंदू सरदार आदि उपस्थित रहे