Breaking
Tue. Apr 29th, 2025

लीड्स संस्था ने शिविर का किया आयोजन।

महुआडांड़

लिड्स संस्था के द्वारा महुआडांड़ में किया गया कार्यक्रम का आयोजन, दी गई विभिन्न प्रकार की जानकारियां।

कार्यक्रम हाँल महुआडाड में लीड्स संस्था द्वारा इन्टरफ़ेस मीटिग सरकारी योजनाओ के बारे में सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम काठो , जोरी ,सुगी,पुटरुन्गी, एवं कुरोखुर्द के महिला और पुरुष शामिल हुए। रियर परियोजना समञ्वक महेन्द्र सिंह ने बताया कि राशन कार्ड में नाम जोड़ाना हैं असान अभी राशन कार्ड में प्रतिएक व्यक्ति को 5 किलो अनाज दिया जाता है। जिनका अभी तक राशन कार्ड में नाम नहीं चढ़ा है वे प्रखण्ड में जाकर ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं। इसके लिए आधार कार्ड, पहचान पत्र,आवासीय प्रमाण पत्र, के साथ फोटो देना होता है।

तीन प्रकार के होते हैं पेंशन।

वहीं पेंशन योजना में तीन प्रकार के पेंशन के बारे में बताया पहला जिनका उम्र 60 साल हो गया है उनको वृद्घा पेंशन, दूसरा दिव्यांग पेंशन,तीसरा विधवा पेंशन हैं। रियर परियोजना अतर्गत महुआडाड ब्लाक में स्कूल,आगनबाडी, प्रधानमत्री अावास योजना, बैक लिकेज, ग्राम सभा महिला समुह, किसान को सरकारी और गैरसकारी योजनाओ से मिलने वाले लाभ के बारे में प्रशिक्षण दिया जाता है।वही रियर परियोजना अतर्गत ब्लाक के रोजगार सेवक प्रमेश्वर सिंह ने मनरेगा के बारे में उपस्थित लोगों को विस्तृत रूप से जानकारी दी।मौके,अल्बिना गिद्ध , संध्या कुजुर, संगीता गिद्ध, कुलदीप बेक,सदीप लकडा एवं गांव के पुरुष महिला उपस्थित थे।

संवाददाता  शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की

Related Post