महुआडांड़
महुआडांड़ स्थित जामिया मस्जिद समेत अन्य मस्जिदों में 28 मार्च को शब- ए- बारात मनाई जाएगी। शुक्रवार को जुम्मा नमाज़ के पहले जामिया नुरिया ज्याउल इस्लाम के मोहतमिम मौलाना सऊद आलम मिस्बाही ने बताया कि महुआडांड़ में 28 मार्च को शबे बरात मनाई जाएगी।
देश के अमन व सलामती के लिए दुआ मांगते हैं,।
आगे उन्होंने कहा इबादत की रात शब-ए-बारात होती है, इस दिन रात भर जागकर सभी लोग अल्लाह की इबादत करते हैं, अल्लाह के बंदे नमाज, तिलावते कुरान, और तस्बीह का खास एहतिमाम करते हैं। इस रात कसरत के साथ लोग अपने गुनाहों की माफी तलब करते हैं। साथ ही अपने रब से हांथ फैलाकर दुआ मांगते है, शब ए बरात की अहमियत यह है कि इस रात को इस्लाम में सबसे अहम रातों में शुमार किया गया है, इस्लाम का मानने वालों का यकीन है कि इस रात को हर तरह के फैसले होते हैं। जिस वजह से इस रात को सभी मुस्लिम रातभर जागकर अपने रब को खुश करने की कोशिश करते है।।रब को खुश करने के अलावा अपने और देश के अमन व सलामती के लिए दुआ मांगते हैं, मुस्लिमों का मानना है कि इस रात को सच्चे दिल से जो इंसान इबादत करते हैं उसके गुनाहों से अल्लाह माफ कर देता है।
संवाददाता शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की