Breaking
Fri. Jul 11th, 2025

पोटका प्रखंड अंतर्गत सान ग्राम गांव मैं जगन्नाथ संकीर्तन समिति द्वारा एक भव्य कलश यात्रा

Abhijit Sen–potka

Jamshedpur/potka— पोटका प्रखंड अंतर्गत सान ग्राम गांव मैं जगन्नाथ संकीर्तन समिति द्वारा एक भव्य कलश यात्रा सानग्राम से लेकर रायपुर नदी तक निकाली गई जिसमें 201 कुमारी कन्याओं भाग लिया जैसे कि इस क्षेत्र मैं सुख समृद्धि एवं महामारी का प्रकोप ना हो तथा कोरोनावायरस जैसे भयंकर बीमारी का प्रकोप ना हो कोरोनावायरस जैसे बीमारी से मुक्ति को लेकर आज संग्राम चौक से रायपुर नदी घाट तक एक भव्य कलश यात्रा विधिवत रूप से निकाली गई जहां नदी घाट पर विधिवत रूप से पूजा अर्चना करने के बाद कलश में जल भर कर 201 कुमारी कन्या द्वारा हरि मंदिर में लाया गया इस कलश यात्रा ने मुख्य अतिथि के तौर पर संसद विद्युत वरण महतो के प्रतिनिधि कुणाल महतो एव भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता उपेंद्रनाथ सरदार उपस्थित रहे वही सान ग्राम चौक में जगन्नाथ संकीर्तन समिति द्वारा तीन दिवसीय हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया यह हरि नाम संकीर्तन 24 पहर चलेगा

Related Post