Breaking
Sat. Jul 19th, 2025

पहली बार सुरक्षा एजेंसियों ने पकड़ी इंसानों के बाल की स्मगलिंग, मिजोरम के रास्ते पहुंच रहे हैं चीन

असम राइफल्स ने पहली बार मिजोरम में इंसानों के बालों की खेप पकड़ी है, जो अवैध तरीके से बॉर्डर पार कर म्यांमार भेजी जा रही थी. पहली बार ऐसे दो ट्रक पकड़े गए जो इंसान के बालों से भरे थे. ये ट्रक अवैध तरीके से बॉर्डर पार कर म्यांमार जाने की फिराक में थे. म्यांमार बॉर्डर के रास्ते कई चीजों की तस्करी होती है, लेकिन पहली बार बाल पकड़े गए हैं.

पकड़े गए लोगों से पूछताछ करने पर और जांच में पता चला कि ये बाल आंध्र प्रदेश के तिरुपति से मिजोरम पहुंचे और यहां से म्यांमार भेजने की कोशिश की जा रही थी. तस्करी किए ये बाल म्यांमार से थाइलैंड भेजे जाते हैं. वहां प्रोसेसिंग के बाद ये बाल चीन भेजे जाते हैं, जहां बालों से विग बनाया जाता है.

सूत्रों के मुताबिक जांच में ये भी सामने आया कि बाल सिर्फ तिरुपति से ही नहीं बल्कि कई धार्मिक स्थानों से इस तरह के बालों की तस्करी की जा रही है. धार्मिक स्थानों में लोग मन्नत मांगकर बाल चढ़ाते हैं. बालों से भरे हुए दो ट्रक 23-सेक्टर असम राइफल्स की सेरचिप बटालियन ने चंपाई जिले के कस्टम विभाग के साथ मिलकर पकड़ा. ये म्यांमार बॉर्डर से सात किलोमीटर पहले पकड़ा. ट्रक में 50 किलो बाल 120 बैग में भरे थे, जिनकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपए है.

मिजोरम का 80 पर्सेंट बॉर्डर बांग्लादेश और मिजोरम से लगता है. इसमें 510 किलोमीटर एरिया म्यांमार से लगता है. भारत और म्यांमार बॉर्डर खुला है और कोई तारबंदी नहीं है. यहां से नारकोटिक्स, सोना, वाइल्ड लाइफ और प्रतिबंधित चीजों की तस्करी होती रहती है, लेकिन बालों की तस्करी पहली बार पकड़ी गई है.

Related Post

You Missed