Breaking
Fri. Jul 11th, 2025

jamshedpur water problem:2 वर्षों से पेयजल की किल्लत झेल रहा मकदमपुर एवं महतो पाड़ा

सामाजिक सेवा संघ ने पेयजल विभाग से की शिकायत
जमशेदपुर – जुगसलाई विधानसभा अंतर्गत मकदमपुर से सटा महतो पाड़ा एवं शांति नगर के लोग पिछले 2 साल से पेयजल की किल्लत झेल रहे हैं। पेयजल विभाग की ओर से पानी का कनेक्शन देने के लिए सभी घरों से पैसा जमा लिया गया है। लेकिन 2 वर्षों बाद भी विभाग पेयजल उपलब्ध कराने में असफल है। इसकी जानकारी सामाजिक सेवा संघ को होने के बाद संघ का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार उक्त बस्तियों का दौरा किया एवं समस्याओं से अवगत हुआ। संघ के राजेश सामंत ने बताया कि वर्ष 2018- 2019 में पेयजल विभाग की ओर से पानी का कनेक्शन देने के लिए पैसा लिया गया था। लेकिन इतने दिनों बाद भी पानी का कनेक्शन नहीं दिया गया। जिससे बस्ती वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को 2 किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है। इस संबंध में उन्होंने विभाग के कार्यपालक अभियंता से बात की तथा कनेक्शन देने का आग्रह किया। विभाग की ओर से 1 सप्ताह के अंदर कनेक्शन देने की बात कही गई। प्रतिनिधि मंडल में झारखंड आंदोलनकारी  सपन करवा, राजेश सामंत, भूपति सरदार, सोनू श्रीवास्तव, किसनों हेंब्रम,लखन सामड आदि शामिल थे।

Related Post