Breaking
Fri. Jul 11th, 2025

महुआडांड़ के चैनपुर पंचायत के सेमरबुढ़नी ग्राम में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों को विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी गई।

विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन।

महुआडांड़

महुआडांड़ के चैनपुर पंचायत के ग्राम सेमरबुढ़नी में लीगल एड क्लिनिक महुआडांड़ के पैनल अधिवक्ता नवीन कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अधिवक्ता नवीन कुमार गुप्ता ने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कल्याणकारी योजना प्रधानमंत्री आवास,वृद्धा पेंशन,राशन कार्ड का समेत अन्य योजनाओं का लाभ गरीब व असहाय लोगों को पहुंचाने की अपील की।साथ ही उन्होंने कहा कि समाजिक कुरितियां जैसे बाल विवाह,बाल श्रम,मानव अत्याचार,डायन प्रथा के खिलाफ आप सभी जागरूक रहें।

लीगल एड क्लिनिक निशुल्क कानूनी सेवा देने के लिए तत्पर है।

इस तरह का कोई भी मामला आता है तो आप सूचित करें इस पर दोषियों को सजा का प्रावधान है। ऐसे करने वालों पर कानून सजा देती है। साथ ही श्री नवीन कुमार के द्वारा ऋण माफी से संबंधित आवश्यक दस्तावेजों के बारे में बारे में उपस्थित लोगों को बताया गया। उन्होंने आगे कहा कि लीगल एड क्लिनिक गरीब आदिवासी तथा समाज के अन्य पिछड़े लोगों को निशुल्क कानूनी सेवा देने के लिए तत्पर है। इस कार्यक्रम में पतंजलि के जिला प्रभारी सुनीता गुप्ता, के द्वारा जन स्वास्थ्य हेतु योग प्राणायाम के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। साथ ही घरेलू हिंसा, महिलाओं के अधिकार,आदि विषयों पर चर्चा भी की। मौक़े पर पीएलभ इन्द्रनाथ प्रसाद, आजाद अहमद, देवानंद प्रसाद, ग्रामीण विनोद प्रसाद, विक्रम प्रसाद, सुरेश प्रसाद, रमेश प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

संवाददाता  शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की

Related Post