महुआडांड़
महुआडांड़ प्रखंड सह अंचल सभागार में एसडीओ नीत निखिल सुरीन की अध्यक्षता में रविवार को भूमि से संबंधित समस्याओं का समाधान हेतु एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में बीडियो सह अंचलाधिकारी टू डू दिलीप एवं थाना प्रभारी असीम रजक मौजूद थे।
जमीन की समस्या को लेकर पड़े 32 आवेदन।
इस शिविर में जमीन से संबंधित समस्याओं को लेकर कुल 32 आवेदन दिया गया। जिसमें जमीन से संबंधित विवाद, सी एस टू आर एस, म्यूटेशन रोकने एवं करने आदि समेत कई तरह के समस्याओं से घिरे जमीन संबंधी आवेदन पड़े। पड़े आवेदनों को जल्द से जल्द निपटारा करने हेतु एसडीओ नीत निखिल सुरीन ने अंचलाधिकारी टू डू दिलीप एवं राजस्व कर्मचारी को निर्देशित किया।मौके पर राजस्व कर्मचारी दयालु केरकेट्टा लाल बिहारी उरांव एवं आवेदनकर्ता उपस्थित थे।
संवाददाता शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की