गिरिडीह
आज सुबह-सुबह क्रीड़ा भारती के “अखिल भारतीय मंत्री”- श्री राज जी चौधरी, “राष्ट्रीय मंत्री”- श्री संजय तिवारी जी एवं “प्रचारक” “राष्ट्रीय संगठन मंत्री”- श्री मधुमेह नाथू जी का आगमन गिरिडीह में हुआ ।
क्रीड़ा भारती गिरीडीह के जिला मंत्री अमित स्वर्णकार ने बताया कि क्रीड़ा भारती के अखिल भारतीय मंत्री “पुणे ,महाराष्ट्र” से चलकर झारखंड बिहार प्रवास के दौरान जमुई जाने के क्रम में आज गिरिडीह के कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए गिरिडीह में भी रुके।
इस दौरान क्रीड़ा भारती गिरीडीह जिला के कार्यकर्ताओं द्वारा अखिल भारतीय मंत्री एवं सह मंत्री एवं संगठन मंत्री का स्वागत कार्यकर्ताओं ने उन्हें माला पहनाकर किया ।
उसके बाद अधिकरियो एवं गिरीडीह जिला के कार्यकर्ताओं का परिचय किया गया एवं क्रीड़ा भारती की सह मंत्री श्रीमती अनिता ओझा जी के आवास पर गिरीडीह में संगठन के विकास के लिए अनौपचारिक बातचीत हुई इसके बाद सभी अधिकारी जमुई के लिए निकल गए।
आज इन सभी अधिकारियों के स्वागत हेतु “राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ” के हजारीबाग विभाग के सहविभाग कारवां- श्री मुकेश रंजन सिंह जी, क्रीड़ा भारती के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य- श्री संतोष खत्री जी, क्रीड़ा भारती गिरीडीह जिला के जिला मंत्री -श्री अमित स्वर्णकार जी, उपाध्यक्ष -श्री सुंदर पांडे जी ,सह मंत्री -अनीता ओझा जी, सदस्य- शशिकांत विश्वकर्मा जी , सुभाष तिवारी जी, ज्योति कुमार जी ,आकाश स्वर्णकार जी उपस्थिगत थे।
गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट