गोड्डा
आज गोड्डा जिला कांग्रेस कार्यालय में सोशल मीडिया और एनएसयूआई के संयुक्त बैठक के बाद में श्री अभय जायसवाल जी को गोड्डा जिला युथ कांग्रेस के अध्यक्ष को सम्मानित किया गया, सर्वप्रथम संथालप्रगना सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर Amit Bose जी ने उन्हें बुके देकर कहा यूथ के निर्देशन में अच्छा काम आप करेंगे यह हमारा दावा है आप जिस तरह से कांग्रेस के लिए समर्पित कार्यकर्ता हैं आपको देखकर कि लगता है कि हमारे गोड्डा जिला कांग्रेस के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी वही एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष Munna Raja जी एवं गोड्डा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष Dinesh Yadav जी ने भी अभय जयसवाल को बुके देकर सम्मानित किया मंच के संचालन सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर Rakesh Roshan झा जी के द्वारा किया गया जिसमें उन्होंने कहा हमारे कांग्रेस के कार्यकर्ता पंचायत स्तर के हो या राज्य स्तर के या राष्ट्रीय स्तर के सभी पढ़े लिखे कार्यकर्ता और सम्मानित कार्यकर्ता हैं हमारे कांग्रेस कमेटी में सभी अनुशासित कार्यकर्ता होते हैं उद्दंडता और ताक झांक आपको अन्य दल में मिल जाएंगे लेकिन हमारे सभी कार्यकर्ता पढ़े लिखे और डिसिप्लिन में रहते हैं किसी के पास फर्जी डिग्री नहीं है- साथ ही उन्होंने कहा हमें देश बचाना है तो मोदी को हटाना होगा और मोदी को हटाने के लिए हर विधानसभा और लोकसभा को हमें जीतना होगा इसके लिए हमें टीम भावना लेकर काम करना पड़ेगा साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे सोशल मीडिया टीम में 3 और बड़े चेहरे जुड़ रहे हैं जो इस प्रकार हैं जयंत यादव जी , आर्यन कुमार झा Iftekhar Rasal जी जो पहचान के मोहताज नहीं रखते हैं उनके काम और पहचान पोड़ैयाहाट विधानसभा खुद बता रहा है -हमारी टीम को और मजबूती प्रदान करेगा, वहीं इन तीनों नए सदस्य को Sumit Kumar Bittu जी ने पुष्प माला पहनाकर कांग्रेस के सदस्यता दिलाया
गोड्डा से कौशल कुमार की रिपोर्ट