Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स शरीफ के मौके पर महुआडांड़ के जामिया नूरिया जियाउल इस्लाम व मस्जिदे गौसिया में फातिहा व लंगर खानी का किया गया इन्तजाम।

महुआडांड़

ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स शरीफ के मौके पर महुआडांड़ प्रखंड के जामिया नूरिया जिया उल इस्लाम व मस्जिदे गौसिया में फातिहा व लंगर खाने का इंतजाम किया गया था। जिसे लेकर दोनों मस्जिदों में नात एवं तकरीर का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें ख्वाजा गरीब नवाज की शान बढ़ाई की जा रही थी। कार्यक्रम नात पढ़ने वालों के द्वारा ख्वाजा गरीब नवाज के शान नाते पढ़ी गई। वही तकरीर में ओलमाओ के द्वारा ख्वाजा गरीब नवाज के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। उन्होंने कहा ख्वाजा गरीब नवाज हिंद के राजा हैं। आज अजमेर शरीफ ख्वाजा गरीब नवाज के दरगाह में हजारों हजारों की संख्या में लोग जाकर चादर चढ़ाते हैं फातिहा कराते हैं और वहां से अपनी मुरादे पाते हैं। अजमेर शरीफ में पूरी दुनिया के लोग आते हैं।और सभी लोग ख्वाजा गरीब नवाज को जानते हैं। आज के दिन उर्दू की तारीख के हिसाब से 6 तारीख है और इसी तारीख को वहां पर उर्स लगती हैं लोग देश विदेश से वहां आते हैं। वह अल्लाह की खास बंदों में से हैं। जो भी दुआएं उनके दर पर मांगी जाती है सारी दुआएं वह कुबूल होती है। कार्यक्रम के उपरांत में उपस्थित लोगों के बीच शिर्नी तक्सीम किया गया। मौके पर मौलाना सऊद आलम मिस्बाही मुफ्ती अलीमुद्दीन, हाफिज नेक मोहम्मद, हाफिज जावेद, सदर इरशाद आलम, असद अहमद, सभी खान उर्फ भोलू, शमशाद आलम, मोहम्मद रजा, शहीद अख्तर, रउफ अहमद, डॉक्टर जमशेद, सद्दाम अहमद, जावेद अहमद, तुफैला अहमद, खुर्शीद आलम, समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

संवाददाता  शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की

Related Post