Breaking
Fri. Jul 11th, 2025

सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के पांच लोग घायल

जिले के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गारू थाना प्रभारी नें रेफरल अस्पताल में किये भर्ती

गारू/लातेहार :- गारू थानाक्षेत्र के करवाई पंचायत के चिरोडीह गांव से गारू प्रखंड मुख्यालय आते समय शुक्रवार को एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गये। घायलों के परिजन भुनेश्वर सिंह के अनुसार चालक उपेन्दर सिंह 25 वर्ष,राजदेव सिंह 50 वर्ष,जसिन्ता देवी 30 वर्ष तथा उसके दो बच्चे युवराज सिंह 03 वर्ष तथा ऋतुराज सिंह दो माह, एक ही बाइक से गारू बाजार आ रहे थे, उसी क्रम में बाइक अनियंत्रित होकर गिर गया। उसी दौरान संयोगवस पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद रास्ते से गुजर रहे थे। घायलों को सड़क पर पड़ा देख एसपी नें सभी को उठाकर गारू थाना प्रभारी रंजीत कुमार यादव को गारू रेफरल अस्पताल में भर्ती करने का निर्देश दिये। एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी नें घायलों को विभागीय गाड़ी से अस्पताल तक पहुँचाया। थाना प्रभारी रंजीत कुमार यादव नें लोगों से अपील कीये हैं कि, घायल व्यक्तियों को निःसंकोच अस्पताल तक पहुंचाए। अस्पताल तक पहुँचाने वाले व्यक्ति को किसीप्रकार से पुलिस प्रताड़ित नहीं करेगी । जहाँ चिकित्सक महेश कुमार गुप्ता, ड्रेसर अनुपा कुमारी तथा बीरेंद्र उरांव के देखरेख में इलाज किया जा रहा है। चिकित्सक महेश कुमार गुप्ता नें बताया कि प्रथम दृष्टांत से सभी लोग खतरे से बाहर लग रहे हैं।

संवाददाता उमेश यादव गारू के साथ बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post