Breaking
Wed. Apr 23rd, 2025

नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद चाईबासा पहुंचे DGP, बनाई रणनीति

चाईबासा:-डीआईजी ऑपरेशन कार्यालय पहुंचे डीजीपी एमवी राव और आईजी सीआरपीएफ साकेत कुमार सिंह चाईबासा स्थित डीआईजी ऑपरेशन कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं ऑपरेशन को लेकर समीक्षा बैठक की और अधिकारियों के साथ रणनीति बनाई. इस दौरान डीजीपी के साथ बैठक में आईजी सीआरपीएफ राकेश कुमार सिंह, डीजी सीआरपीएफ हनुमंत सिंह रावत. डीआईजी कोल्हान राजीव रंजन सिंह और पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा मौजूद थे। * अभियान को तेज करने का दिया निर्देश डीजीपी ने टोकला थाना क्षेत्र के लांजी पहाड़ी जंगल क्षेत्र में हुई मुठभेड़ को लेकर रणनीति बनाई. वहीं अधिकारियों को नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को तेज करने का निर्देश भी दिया. जिसके बाद वह जमशेदपुर के लिए रवाना हो गए. वहीं आईजी साकेत कुमार सिंह ने सीआरपीएफ डीजी हनुमंत सिंह रावत, डीआईजी कोल्हान राजीव रंजन सिंह, पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा और अन्य पुलिस के अधिकारियों के साथ के बैठक की.

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post