घाटशिला:-
प्रखंड के दामपाड़ा क्षेत्र के सैकड़ों वृद्ध पेंशन की मांग को लेकर लाठी टेकते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचे। सभी वृद्ध दामपाड़ा विकास समिति के अध्यक्ष कांठा सिंह के नेतृत्व में पैदल जुलूस निकालक कर ब्लाक पहुंच थे । जुलूस में शामिल सभी वृद्ध पेंशन देना होगा का नारा लगातेे हुए ब्लाॅक में दाखिल हुए थे ।
वृद्धों ने बीडीओ के चैंबर में जाकर पूछा
वृद्धों ने अपनी पेंशन की मांग करते हुए बीडीओ कुमार एस अभिनव से कहा कि बाबू पेंशन के लिए वर्षों से कार्यालय का चक्कर लगा रहे, अब मरने के बाद मिलेगी क्या। इन वृद्धों का आरोप था कि वर्षों से कार्यालय का चक्कर काटने के बाद भी उन्हें पेंशन नहीं मिली है। कब तक पेंशन की स्वीकृति मिलेगी, इसकी भी कोई गारंटी नहीं है।
वृद्धों बीडीओ को सौंपा आवेदन
पेंशन दिलाने की मांग करते हुए वृद्ध , विधवा और दिव्यांगाें ने संयुक्त रूप से बीडीओ कुमार एस अभिनव काे मांग पत्र सौंपा । मौके पर कांठा सिंह ने बीडीओ से कहा कि काफी दु:ख की बात है कि दामपाड़ा क्षेत्र के 90 प्रतिशत लाेग मेहतन मजदूरी कर जीवीकाेपार्जन करते हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र की आठ पंचायताें में अब तक काफी संख्या में वृद्धाें काे पेंशन याेजना का लाभ नहीं मिला है।
साथ ही उन्होंने कहा कि दामपाड़ा क्षेत्र में पेंशन, पीएम आवास, राशन कार्ड समेत अन्य समस्याओं के निदान के लिए पंचायतवार शिविर लगाया जाए, जिसमें प्रखंड और जिलास्तर के अधिकारी भी शामिल रहें। इस शिविर में जनसमस्याओं का ऑन स्पाॅट निदान किया जाए। जमा किए गए आवेदनाें पर पेंशन की स्वीकृति दिलाई जाए।
वृद्धों को सड़क पार करते देखकर चालकों ने रोक दीं गाड़ियां
फूलडुंगरी-गाेपालपुर सड़क पार करने के दौरान जुलूस में शामिल वृद्धाें की लाचार स्थिति देख वाहन चालकों ने गाड़ी रोक दी थी। चालकाें ने तब तक गाड़ी रोकी रखी, जब तक वृद्ध सड़क पार नहीं किए। इधर, वृद्धाें काे सड़क से गुजरने के क्रम में वाहन चालकाें द्वारा वाहन राेककर उन्हें सम्मान दिए जाने पर लाेगाें ने भी चालकाें की काफी सराहना की।
मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन पाने के लिए राशन कार्ड होना जरूरी : बीडीओ
बीडीओ कुमार एस अभिनव ने कहा कि दामपाड़ा क्षेत्र के जितने लाेगाें द्वारा पेंशन के लिए अाज अावेदन जमा किए गए, उनमें 55 लाेगाें द्वारा वृद्धा पेंशन का अावेदन दिया गया है। राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन याेजना के लाभुक के लिए बीपीएल की बाध्यता नहीं है, लेकिन वृद्धा पेंशन के लिए गुलाबी, पीला या उजला राशन कार्ड लाभुक का हाेना अनिवार्य है। कुछ लाभुकाें द्वारा विधवा पेंशन के लिए भी अावेदन जमा किया गया है। प्रक्रिया पूरी कर स्वीकृति के लिए जल्द कार्रवाई की जाएगी।
घाटशिला कमलेश सिंह