Breaking
Wed. Nov 12th, 2025

कालेज में शिक्षक संघ की हुई बैठक

टाकू चुनाव को लेकर बैठक करते कालेज के शिक्षक

घाटशिला:-

7 फरवरी को होनेवाली टाकू चूनाव को लेकर शुक्रवार को घाटशिला कालेज में शिक्षक संघ की एक बैठक प्राचार्य कक्ष में की गई। इस बैठक में 7 फरवरी को होनेवाली टाकू चूनाव

को लेकर कालेज के शिक्षकों की मतदान में भागीदारी के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही सभी शिक्षकों ने प्रो इंदल पासवान को जन्मदिन की बधाई भी दी और प्राचार्य डा0 पीके गुप्ता ने मिठाई खिलाकर बधाईदी।

मौक़े पर डा0 नरेश कुमार, डा0 एस के सिंह, डा0 दिलचन्द राम, डा0 सन्दीप चंद्रा, डा0 राजीव कुमार, प्रो0 एम प्रामाणिक, प्रो0 एन आर महतो आदि लोग उपस्थित थे ।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post