गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन एवं झारखंड ट्रक आँनर एसोसिएशन विमरला के तत्वाधान में आज दूसरे दिन भी हिंडाल्को गेट ,कोर्ट रोड के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन

0
573

लोहरदगा…@लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन एवं झारखंड ट्रक आँनर एसोसिएशन विमरला के तत्वाधान में आज दूसरे दिन भी हिंडाल्को गेट ,कोर्ट रोड के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन “डेरा डालो घेरा डालो” कार्यक्रम के तहत जारी है! आँनरगण दिन रात वहां पर टिके हुए हैं और तमाम आम जनता एवं ट्रक मालिकों से निवेदन है कि धरना स्थल पर पहुंचकर हिंडाल्को की दमनकारी नीति और धांधली का विरोध करें!

बबलू खान की रिपोर्ट