पुलिस लाइन में चार सेवानिवृत्त पूलिसकर्मी को दी गई भावीनी बिदाग़री

0
324
चतरा पुलिस लाइन में पुलिस एसोसिएशन एवं पुलिस मेंस एसोसिएशन के संयुक्त प्रयास से सेवानिवृत्त पुलिस निरीक्षक एवं हवलदार को की गई विदाई समारोह

चतरा

सब इंस्पेक्टर अवध बिहारी सिंह सहायक सब इंस्पेक्टर छत्रपति सिंह हवलदार इंदरजीत सिंह एवं धर्मेंद्र शर्मा को सार्जेंट मेजर और प्रवारी प्रवर शाल एव माला पहना कर सम्मानित किया गया!

आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सभी पुलिसकर्मी एवं पदाधिकारियों ने सेवा निर्वित पुलिसकर्मी को भूरी भूरी प्रशंसा की एवं उनके पूर्व में किए गए कई क्रियाकलाप पर प्रकाश डालते हुए इनके सराहनीय कदम को लोगों ने काफी सराहा

प्रचारी प्रवर विकास कुमार सिंह एवं सार्जेंट मेजर अरविंद राम और चतरा पुलिस के सहयोग से भव्य समारोह का आयोजन किया गया *जिसमें अहम भूमिका

झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के दुखीराम महतो एवं पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल यादव सचिव सहदेव साहेब मुर्मू सहित अन्य जवान एवं पदाधिकारी ने निभाया!

बबलू खान की रिपोर्ट