जमशेदपुर:आम बजट मजदुर एवं किसान विरोधी बजट है। जनता के लिये इस बजट मे कोई राहत नही दिया गया है, टेक्स सलेब मे किसी प्रकार का राहत कर्मचारी वर्ग एवं टेक्स पेयर को नही दिया है। जनता के उपयोग का लेदर का सुज, इलेक्ट्रोनिक के समान एवं काबुली चना को मंहगा कर दिया गया है। स्टील मे Import duty को कम करने से स्टील उधोग के उत्पादन मे असर पडे़गा एवं मुनाफा मे कमी आयगा। इसलिये यह बजट आम जनता के हित मे नही है।
पप्पू तिवारी की रिपोर्ट