Sat. Oct 12th, 2024

शहीद बाबु रवानी के 53 वां जन्म दिवस के मौके पर क़राया गया दरिद्र नारायण भोज

स्व बाबू रवानी 53 जन्म दिन के मौके पर उनके लिए पर माल्यार्पण करते लोग।

घाटशिला:-

बजरंग दल के संयोजक शहीद बाबु रवानी के 53 वां जन्म जयंती के मौके पर सोमवार को दाहीगोडा नाला पार के लोगों के द्वारा धूमधाम से 53 वहां जन्म दिन मनाया गया । इस मौके पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की । इस मौके पर दरिद्र नारायण भोज का भी आयोजन किया गया । जिसमें सैकड़ों लोगों ने दरिद्र नारायण भोज का लुप्त उठाया ।

स्व बाबू रवानी के 53 वां जन्म दिवस के मौके पर दरिद्र नारायण भोज करते लोग।

इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए बबलू प्रसाद एवं लखन माड़ी ने कहा कि बाबूजी रवानी एक सुलझे हुए इंसान थे । जिनका टुमांडुगरी स्थित दुर्गा पूजा पंडाल के समीप 23 अक्टूबर 1993को किसी अपराधियों के द्वारा गोली मार दी थी । जिन्हें इलाज के लिए टीएमएच ले जाने के क्रम में रास्ते में ही दम तोड दिया था उनके हत्या के बाद घाटशिला में बंजरपरिषद के कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई थी ।
इस मौके पर भाजपा नेता लखन माड़ी, किसान मोर्चा के कोल्हान अध्यक्ष बबलू प्रसाद, कृष्णा शर्मा, शेखर रवानी, बंटी शर्मा अशोक शर्मा, लक्ष्मण रवानी , कांतो कर्मकार, गोविंद रवानी, विरकुमार साहु, पिंटु सरदार, ज्ञान सिंह समेत बाबू रवानी की बहन चंदा देवी , भगिनी सितल कुमारी समेत कई लोग मौजूद थे ।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post