Thu. Sep 12th, 2024

बाइक एवं पिंक अप वैन में टक्कर तीन लोग जख्मी

अनुमंडल अस्पताल में इलाज रत घायल ।

घाटशिला:-

प्रखंड के कशीदा ओवरब्रिज के समीप रविवार को बाइक एवं पिंक अप वैन के बीच टक्कर हो गई । जिसमें बाइक पर सवार फागु किसकु, सारथी देव माड़ी एवं राजा भुईयां बुरी तरह जख्मी हो गए । तीनों को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां से तीनों का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए तीनों को एमजीएम रेफर कर दिया गया।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post