Thu. Sep 19th, 2024

13 हजार 204 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई 

प्लस पोलियो का शुभारंभ करते डॉ शंकर टुडू ‌

घाटशिला :-अनुमंडल चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी डॉ शंकर टुडू ने रविवार को अनुमंडल अस्पताल में प्लस पोलियो का शुभारंभ किया । इस पोलियो अभियान के तहत कुल 13 हजार 9 सौ 77 बच्चों को पोलियो कि खुराक पिलाई जाने का लक्ष्य रखा गया था । जिसमें कुल 13 हजार 204 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई।

मौके पर सीपीएम मयंग सिंह, डॉ हरीश रेड्डी, श्रीनिवासन राव, इंदू प्रमाणिक, प्रकाश कुमार, सुनील , दीप समेत अनुमंडल अस्पताल के सभी कर्मचारी मौजूद थे ।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post