गोड्डा
हज कमेटी का चेयरमैन बनने पर पहली बार गोड्डा पहुंचे जामताड़ा विधायक डॉ इरफ़ान अंसारी का जिला मुख्यालय स्थित जिला हज कार्यालय में पुष्प गुच्छ व शॉल ओढ़ाकर जोरदार स्वागत किया गया इस अवसर पर अपने सम्बोधन में इरफान अंसारी ने कहा कि हज हाउस रांची में सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी के लिए प्रतिभागियों को प्रबल बनाने के लिए विशेष कक्षा शुरू कर उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा इरफान अंसारी पूर्व मंत्री स्वर्गीय हाजी हुसैन अंसारी के कामों की भी सराहना की कहा कि हज यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना हमारा उद्देश्य है मैं शीघ्र ही मुंबई में आयोजित हज सम्मेलन में जिसमें भारत सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोखतार अब्बास नकवी विदेश मंत्री नागरिक उड्डयन मंत्री कांसलेट जेनरल जद्दा चेयरमैन हज कमेटी ऑफ इंडिया के समक्ष झारखंड सहित पूरे देश के हज यात्रियों के हित में बात रखूंगा चेयरमैन हज कमेटी ने यह भी कहा कि जो गरीब पैसे के अभाव में हज पर नहीं जा सकते हैं उन्हें भी आर्थिक सहायता देकर हज यात्रा पर भेजने का प्रयास करुंगा।
अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता कर रहे राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पुर्व सदस्य सह जिला हज कॉर्डिनेटर हाजी ईकरारुल हसन आलम ने कहा कि कोरोना के कारण इस वर्ष मात्र 58 लोग ही गोड्डा जिला से हज यात्रा के लिए आवेदन किया है।
स्वागत समारोह में हज कॉर्डिनेटर हसन आलम ने हज यात्रियों की सुविधा व सहायता से सम्बंधित मांगपत्र चेयरमैन हज कमेटी डॉ इरफ़ान अंसारी को सौंपा जिसमें मुख्य रूप से समय पर जिलों में प्रशिक्षण व टिकाकरण का आयोजन हज भवन में जिला स्तरीय ठहरने की व्यवस्था हज सब्सिडी के साथ रांची से उड़ान पुनः आरंभ करने की मांग रखी गई।
इस औसर पर हाजी वसी मोहम्मद हाजी रिजवान अंसारी हाजी निसार सचिव मस्जिद कमेटी अजिजुलला अध्यक्ष कलिम खां बब्लू अशर्फी हज समन्वयक इब्राहिम अंसारी गरिबनवाज कमेटी गुलज़ारबाग के सचिव मो इरशाद बबन हाजी युसूफ हाजी ताहिर जयोतिंदर झा ऋषिकेश भारद्वाज जितेंद्र यादव सहित जिला हज समिति के सदस्य आदि मौजूद थे। मौलाना अब्दुल कलाम ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
गोड्डा से कौशल कुमार की रिपोर्ट