Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

खरवार भोगता समाज के जिला स्तरीय बैठक संपन्न

प्रतापपुर | चतरा

जिले के शहिद नीलाम्बर पिताम्बर स्मारक भवन चतरा मे जिला स्तरीय खरवार भोगता की महत्वपूर्ण बैठक किया गया ।जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जगदीश सिंह भोगता व संचालन विजय गंझू ने किया ।बैठक मुख्य अतिथि के रूप मे केन्द्रीय महासचिव रामदेव सिंह भागता मुख्य रूप से उपस्थित थे।बैठक मे चतरा जिले के सभी खरवार भोगता समाज के अध्यक्ष, सचिव,कोषाध्यक्ष व पुरी कमिटी के सदस्य उपस्थित हुए। बैठक मे फरवरी माह के प्रथम सप्ताह मे रविवार को वनभोज खरवार भोगता समाज मिलन समारोह किया जाने का निर्णय लिया गया।इसके आलाबे 22 मार्च 2021 को नीलाम्बर – पिताम्बर शहादत दिवस मनाने का निर्णय लिया गया ।बैठक मे जिला अध्यक्ष जगदीश सिंह भोगता के आलाबे, विजय गंझू, रामदेव सिंह भोगता,रंजीत सिंह,रामाशीष भोगता, परमानन्द सिंह भोगता, अशोक भोगता, राजेश भोगता नेपाली गंझू,नेमधारी गंझू, जितेन्द्र गंझू, सरयु गंझू, महेन्द्र गंझू, रामजी गंझू, उपेन्द्र भोगता, आशिष गंझू, छोटू गंझू, गुल्ली भोगता,नगीना भोगता,महेन्द्र गंझू, भोला सिंह भोगता सहित दर्जनो खरवार भोगता समाज के लोग शामिल थे।

बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post