Sat. Jul 27th, 2024

राष्ट्रपिता के 73वीं शहीद दिवस के अवसर पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन ,प्रतिभागी किये गए पुरस्कृत

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 73वीं पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में शनिवार को मनाया गया। बीओआई सीएसपी प्रज्ञा केन्द्र पोबी में बापू की तस्वीर पर माल्यार्पण कर हार्दिक कृतज्ञ भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। सरकार के जारी दिशा निर्देशानुसार ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल रैईयोडीह के तत्वावधान में आयोजित शॉर्ट पिच क्रिकेट प्रतियोगिता में बेहद ही रोमांचक मुक़ाबले में स्टूडेंट क्लब ने के के क्लब को 2 विकेट से पराजित किया। कोविड 19 के नियमों का अनुपालन करते हुए जे एम एस कोचिंग सेंटर शानडीह, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल रैईयोडीह व गणपति चिल्ड्रन पब्लिक हाई स्कूल पोबी के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय एकता विषय पर भाषण,देशभक्ति गान प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतियोगी व विजेता क्रिकेट टीम व मैट्रिक परीक्षा में प्रथम,द्वितीय स्थान हासिल करनेवाले विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा कप,मेडल देकर पुरस्कृत/ सम्मानित किया गया। मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उतीर्ण स्मृति कुमारी,स्वेता कुमारी,सोनी कुमारी,प्रवीण साव,पवन साव,प्रवीण रजक व द्वितीय श्रेणी से उतीर्ण रोहित यादव को जे एम एस कोचिंग सेंटर में सम्मानित किया गया। शानडीह, रैईयोडीह व पोबी तीनों स्थानों में मुख्य अतिथि मुखिया नकुल कुमार पासवान, विशिष्ट अतिथि बीसी वीएलई सह एन सी सी योगेश कुमार पाण्डेय नेराष्ट्रपिता के 73वीं शहीद दिवस के अवसर पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन ,प्रतिभागी किये गए पुरस्कृत । । । । बापू के पदचिन्हों पर चलने का लिया गया संकल्प । । राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 73वीं पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में शनिवार को मनाया गया। बीओआई सीएसपी प्रज्ञा केन्द्र पोबी में बापू की तस्वीर पर माल्यार्पण कर हार्दिक कृतज्ञ भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। सरकार के जारी दिशा निर्देशानुसार ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल रैईयोडीह के तत्वावधान में आयोजित शॉर्ट पिच क्रिकेट प्रतियोगिता में बेहद ही रोमांचक मुक़ाबले में स्टूडेंट क्लब ने के के क्लब को 2 विकेट से पराजित किया। कोविड 19 के नियमों का अनुपालन करते हुए जे एम एस कोचिंग सेंटर शानडीह, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल रैईयोडीह व गणपति चिल्ड्रन पब्लिक हाई स्कूल पोबी के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय एकता विषय पर भाषण,देशभक्ति गान प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतियोगी व विजेता क्रिकेट टीम व मैट्रिक परीक्षा में प्रथम,द्वितीय स्थान हासिल करनेवाले विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा कप,मेडल देकर पुरस्कृत/ सम्मानित किया गया। मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उतीर्ण स्मृति कुमारी,स्वेता कुमारी,सोनी कुमारी,प्रवीण साव,पवन साव,प्रवीण रजक व द्वितीय श्रेणी से उतीर्ण रोहित यादव को जे एम एस कोचिंग सेंटर में सम्मानित किया गया। शानडीह, रैईयोडीह व पोबी तीनों स्थानों में मुख्य अतिथि मुखिया नकुल कुमार पासवान, विशिष्ट अतिथि बीसी वीएलई सह एन एच सी सी बी जिला संयुक्त सचिव योगेश कुमार पाण्डेय ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। अतिथियों ने राष्ट्रपिता के जीवनी,आदर्शो से अवगत कराते हुए बापू के पदचिन्हों पर चलने का आह्वाहन किये। शानडीह में जे एम एस कोचिंग सेंटर के प्रबंधक विजेंद्र यादव, पोबी में स्कूल के सहायक शिक्षक प्रवीण कुमार राय व रैईयोडीह में ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य मो जमालुद्दीन ने मंच संचालन किये। पीएलवी सुबोध कुमार साव,पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक टिंकू प्रसाद वर्मा, युवा समाजसेवी मो शब्बीर अंसारी,कमलेश कुमार राम पप्पू , प्रधानाचार्य जनार्दन राय, मो जमालुद्दीन, मो शमीम , छोटन कुमार सिंह, बासुदेव यादव आदि ने संबोधित किये। मेडल,कप देकर सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर भोला साव,राजकुमार सिंह,राजेन्द्र राम,मो कलीम,मो मुख़्तार, मो मोइनुद्दीन, शमशाद आलम,शोएब अख्तर, चाँदनी , आदि ग्रामीण मौजूद थे।फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। अतिथियों ने राष्ट्रपिता के जीवनी,आदर्शो से अवगत कराते हुए बापू के पदचिन्हों पर चलने का आह्वाहन किये। शानडीह में जे एम एस कोचिंग सेंटर के प्रबंधक विजेंद्र यादव, पोबी में स्कूल के सहायक शिक्षक प्रवीण कुमार राय व रैईयोडीह में ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य मो जमालुद्दीन ने मंच संचालन किये। पीएलवी सुबोध कुमार साव,पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक टिंकू प्रसाद वर्मा, युवा समाजसेवी मो शब्बीर अंसारी,कमलेश कुमार राम पप्पू , प्रधानाचार्य जनार्दन राय, मो जमालुद्दीन, मो शमीम , छोटन कुमार सिंह, बासुदेव यादव आदि ने संबोधित किये। मेडल,कप देकर सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर भोला साव,राजकुमार सिंह,राजेन्द्र राम,मो कलीम,मो मुख़्तार, मो मोइनुद्दीन, शमशाद आलम,शोएब अख्तर, चाँदनी , आदि ग्रामीण मौजूद थे।

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post