Fri. Apr 19th, 2024

मासिक ई-लोक अदालत का आयोजन

By Rajdhani News Jan 30, 2021 #E court

गिरिडीह

माननीय झालसा रांची के निर्देशानुसार *दिनांक 30/01/2021* को *मासिक ई-लोक अदालत* का आयोजन माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरीडीह श्रीमती वीणा मिश्रा के मार्गदर्शन में किया गया ।

इस संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए सचिव महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह, श्री संदीप कुमार बर्तम ने कहा कि माननीय झालसा, रांची के निर्देश पर इस वैश्विक महामारी में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गिरिडीह द्वारा मासिक ई- लोक अदालत का आयोजन कर पक्षकारों को ऑनलाईन सुलभ एवं त्वरित न्याय दिलाने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है । इस ऑनलाइन लोक अदालत के माध्यम से न्यायालय में लंबित सभी प्रकार के सुलहनीय आपराधिक मामलों, सिविल वाद, क्लेम वाद, एन आई एक्ट वाद एवं बिजली विभाग, वन विभाग, उत्पाद विभाग, श्रम विभाग, माप-तौल विभाग, टेलीफोन विभाग से संबंधित मामलों का त्वरित निष्पादन किया जाना है। इसकी तैयारी हेतु माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्य अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह के मार्गदर्शन में सभी न्यायिक पदाधिकारियों तथा एवं संबंधित विभागों के सभी पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन मीटिंग कर उन्हें अधिक से अधिक संख्या में अपने-अपने विभागों के मामलों को चिन्हित करने तथा उसे इस मासिक ई- लोक अदालत में निष्पादन करने हेतु प्रेरित किया गया है।

ई- लोक अदालत के सफल संचालन के लिए कुल-07 पीठों का गठन किया गया था। यह ई-लोक अदालत जिट्सी मीट एप के द्वारा किया गया। इस मासिक लोक अदालत में कुटुंब न्यायालय से 03, उत्पाद विभाग से 11, बिजली विभाग से 09, सुलहनीय एवं अपराधिक मामलों 03, माप तौल विभाग से 02, वाहन दुर्घटना वाद के 04 एवं प्री लिटिगेशन के 20 सहित कुल 52 मामलों का निष्पादन किया गया जिसमें कुल राजस्व की प्राप्ति 51,00,070/- (एकादश लाख सत्तर रुपए) हुई।

गिरिडीह जिला के विभिन्न पंचायतों में पदस्थापित पारा लीगल वालंटियर्स के माध्यम से आमजनों में इसका प्रचार-प्रसार करवाया गया था।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी न्यायिक पदाधिकारीगण, विभिन्न विभागों के पदाधिकारीगण, विद्वान पैनल अधिवक्तागण, न्यायालय कर्मियों एवं पारा लीगल वालंटियर्स की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post