Sat. Jul 27th, 2024

लंगटा बाबा भंडारा में उमड़ा श्रद्धालुओं की भीड़ ,ग्रहण किया प्रसाद

जमुआ प्रखण्ड के ग्राम पंचायत पोबी में शनिवार को द्वारिका गोस्वामी व कैलाश गोस्वामी के नेतृत्व में लंगटा बाबा भंडारा का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम लंगटा बाबा के तस्वीर पर माल्यार्पण , वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना की गई। बाबा के गगनभेदी जयकारों से वातावरण गुंजायमान रहा । खीचड़ी का भोग खरगडीहा स्थित लंगटा बाबा समाधि में लगाया गया। हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किये। ध्वनि विस्तारक यंत्र से बाबा का खरगडीहा शुभागमन के लेकर समाधि तक कि पूर्ण जानकारियों से लोगो को अवगत कराया गया। इस बाबत बाबा के परम भक्त योगेश कुमार पाण्डेय ने जानकारी दिया कि प्रशासन के दिशा निर्देशानुसार कोविड 19 नियमो का अनुपालन करते हुए बाबा के श्रद्धालुओं, अनुयायियों द्वारा जनसहयोग से भंडारे की ब्यवस्था किया गया था । प्रत्येक वर्ष समाधि पर्व के तीसरे दिन भंडारा का आयोजन किया जायेगा। एकीकृत बिहार सरकार में मंत्री रहे व भूतपर्व स्वतंत्रता सेनानी स्व सदानंद प्रसाद की जन्म कर्मस्थली पोबी रही हैं। जो बाबा के बहुत ही बड़ा अनुयायी थे। भंडारे के सफल आयोजन में रामेश्वर राम,तिलकधारी ठाकुर,बसंत पासवान, भीमलाल साव, अकल राम, चमक गोस्वामी,मनोज पासवान, बंधु साव,यमुना राम,रामेश्वर राणा,बिनोद राम,देवेंद्र शर्मा सहित समस्त ग्राम वासियो का सराहनीय सहयोग रहा।

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post