बिहार।भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के बगवां रेलवे क्रॉसिंग के समीप गुरुवार की रात खड़े कंटेनर में कार ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में पत्रकार सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष पर कार्य में लापरवाही बरतने एवं मृतकों को मुआवजा देने की मांग को लेकर आरा-सासाराम स्टेट हाई-वे पर बगवां रेलवे क्रॉसिंग के समीप शवों को सड़क के बीचों-बीच रख आगजनी की और सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम होने के कारण घंटों आवागमन बाधित रहा और वाहनों की लंबी कतार लग गई.
घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ पंकज कुमार रावत एवं स्थानीय थाना से पुलिस बल अपने घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने बुझाने में जुट गई. जानकारी के अनुसार मृतक पत्रकार गड़हनी थाना क्षेत्र के बराप गांव निवासी सत्येंद्र सिंह का 30 वर्षीय पुत्र कुणाल सिंह है जबकि दूसरा मृतक राइस मिल मालिक उसी थाना क्षेत्र के धमनिया गांव निवासी सुरेंद्र शुक्ला का 30 वर्षीय पुत्र गौरी शंकर शुक्ला है.
कमलेश सिंह