घाटशिला:-
उदयपुर में आयोजित भारतीय खनिज धातु महासंघ की बैठक अध्यक्ष हरिमोहन चांडक की अध्यक्षता में संपन्न हुई । इस बैठक में भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय महामंत्री बिनय कुमार सिन्हा एवं ,सच्चिदा नन्द त्रिपाठी एवं घाटशिला कॉपर मजदूर संघ के महामंत्री सच्चिदा नन्द त्रिपाठी एवं भारतीय खनिज धातु मजदूर महा संघ के प्रभारी देवेंद्र पाण्डे , एवं हरेश्वर सिंह ने भी हिस्सा लिया । इस बैठक में कॉपर मजदूर संघ के महामंत्री सच्चिदा नन्द त्रिपाठी एवं भारतीय खनिज धातु मजदूर महा संघ के हरेश्वर सिंह ने संयुक्त रूप से हिन्दुस्तान कापर लिमिटेड के मऊभंडार स्थित आईसीसी यूनिट के मुसाबनी माईन्स ग्रुप को लीज दिलाकर जल्द खोलने की व्यवस्था करने , आईसीसी प्लांट को चलाने एवं कंसन्ट्रेट 100 प्रतिशत उपलब्ध कराने की पहल करने , नोमनी व्यवस्था को पुनः स्थापित कर नोमनी की बहाली करने के साथ साथ कंपनी को विनिवेश से बाहर रखे जाने , ठेकाकर्मचारिओं को पूरे महीने का काम दिलाने के साथ साथ सभी को समाजिक सुरक्षा के तहत स्थाई कर्मचारियों की तरह सारी सुविधाएं देने की मांग की है । बैठक में मुख्य रूप से हरिमोहन चांडक,बिनय कुमार सिन्हा, देवेंद्र पांडेय, राजेन्द्र मिश्रा, बिनय कुमार सिन्हा , हरेश्वर सिंह समेत भारतीय खनिज धातु मजदूर महा संघ एवं कॉपर मजदूर संघ के सभी सदस्य मौजूद थे।
घाटशिला कमलेश सिंह