जमशेदपुर (साकची) आई एच एम ओ पूर्वी सिंहभूम , जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश की अध्यक्षता एवं व्यवस्था में साकची पैनार रोड स्थित डिवाइन केयर डॉ विकास साहू के क्लीनिक में झंडू बाम फार्मा कंपनी की तरफ से एक दिवसीय निशुल्क हड्डियों की जांच शिविर लगाया गया ! जिसमें मरीजो का बीएमडी टेस्ट किया गया ! मुख्य अतिथि के रुप में वरिष्ठ संपादक जय प्रकाश राय , डॉ संजय गिरी ,डॉ दीपा पटनायक ,वरिष्ठ पत्रकार चंदन कुमार डे, एसआरके कमलेश, कांग्रेस ओबीसी नगर अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा एवं डॉ विकास साहू को झंडू फार्मा कंपनी के तरफ से मोमेंटम देकर सम्मानित किया गया ! डॉ विकास साहू ने कहां इस शिविर मैं 128 मरीजों की हुई जांच , हड्डी से संबंधित सभी प्रकार की बीमारियों जैसे पोलियो, लकवा, मोटापा, पोस्ट प्लास्टर ,गठिया, साइटिका कमर दर्द, घुटने का दर्द, गर्दन का दर्द ,शुगर माइग्रेन साइनस, अस्थमा हड्डी, हड्डियों की ताकत, जोड़ और नर्सों से संबंधित रोगों का इलाज किया गया ! कैंप को सफल बनाने में आई एच एम ओ जिला अध्यक्ष एचआरके कमलेश का महत्वपूर्ण योगदान रहा मौके पर प्रकाश विश्वकर्मा , रेनू शर्मा ,देव कुमार , सरिता देवी ,श्वेता कुमारी इत्यादि उपस्थित थे !