Mon. Oct 14th, 2024

जरूरतमंदों के लिए फिर लगेगा शिविर-मंजीत गिल

जमशेदपुरःआज जमशेदपुर के बिरसानगर गुरुद्वारे में सिख समाज के जरूरतमंद बुजुर्गों, विकलांगों और बीपीएल कोटे के बच्चों के लिए सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी को लेकर एक शिविर लगाया गया.इस शिविर का आयोजन रंगरेटा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मंजीत सिंह गिल की टीम ने किया.आज शिविर में राजविंदर कौर और गुरमीत कौर ने सरकारी सुविधाओं को लेकर 200 जरूरतमंदों को जानकारी दी.
शिविर में आवश्यक दस्तावेज लेकर आए जरूरतमंदों को सारी जानकारी देकर सरकारी सुविधाओं के बारे में बताया गया.उन्हें जानकारी दी गई कि उन जरूरतमंद सिख बच्चों को भी बीपीएल कोटे का लाभ मिलेगा जिनकी परिजनों की सालाना आय 72 हजार के करीब है या फिर लाल कार्डधारी है.
इसके अलावा शिविर में दिव्यांग,वृद्धा,विधवा आदि पेंशन को लेकर फार्म भी बाँटें.मौके पर मुख्य रूप से बिरसानगर गुरूद्वारा के प्रधान दीप सिंह,मंजीत सिहं मंजू,मुख्तार सिंह,राजविंदर कौर,गुरमीत कौर,राजपाल सिंह,अजीत सिंह,बलबीर कौर सहित स्त्री सभा की महिलाएं आदि उपस्थित रहीं.
महासभा ने निर्णय लिया कि आगामी रविवार को पुनः बिरसानगर गुरूद्वारे में दोपहर 2.00 से 6.00 बजे तक शिविर लगाया जाएगा.

Related Post