Thu. Sep 19th, 2024

नेतरहाट आवासीय विद्यालय सहित महुआडांड़ झारखंड आवासीय विद्यालय खुला।

लातेहार

सरकार के निर्देश के बाद आवासीय विद्यालय व झारखंड विद्यालय खुला। खुलते ही विद्यालय को किया गया सैनिटाइज व बच्चों का भी किया गया कोरोना जांच।

सरकार के द्वारा बंद नेतरहाट आवासीय विद्यालय सहित झारखंड आवासीय विद्यालय का को खोलने का आदेश जारी किया गया। जिसे लेकर सोमवार से ही सभी आवासीय विद्यालय खोल दिए गए। इससे पूर्व विद्यालय की साफ सफाई की गई और सेनीटाइज भी किया गया। वही नेतरहाट आवासीय विद्यालय वह महुआडांड़ बीआरसी स्थित झारखंड विद्यालय के सभी बच्चों का महुआडांड़ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य विभाग के टीम के द्वारा कोरोना जांच भी किया गया।

पूर्व के भांति होगी पढ़ाई।

इस संबंध में महुआडांड़ झारखंड विद्यालय के प्रधान शिक्षिका अरुणा खलखो ने बताया कि सरकार के निर्देश के बाद विद्यालय को खोल दिया गया है इससे पूर्व विद्यालय की साफ-सफाई कर आएगी और सिनेटाइम भी किया गया वही बच्चों का भी करो ना जांच कराया गया। वहीं मंगलवार से पूर्व की भांति पढ़ाई प्रारंभ कर दिया जाएगा।

संवाददाता  शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की

Related Post