सोहराय पर्व के शुभ अवसर पर 23वां पद कंदूक प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

0
345

गोड्डा

सोहराय पर्व के शुभ अवसर पर 23वां पद कंदूक प्रतियोगिता का भव्य आयोजन आदिवासी जियोन झरना क्लब, भेरण्डा (बोआरीजोर) द्वारा आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीम ने भाग लिया। खेल नॉकआउट के आधार पर दो टीम फाइनल के लिए क्वालीफाइ की। फाइनल में डुमरिया व मोहनपुर की बीच रोमांचक खेल हुई ,लेकिन दोनो टीम निर्धारित समय पर गोल रहित रही ।जिसमें कई मौका दोनो टीम को मिला लेकिन गोल परिणत नही कर पाए परंतु खिलाड़ी के बेहतरीन मैदानी पास को देखकर दर्शक दांतो तले अंगुली दबाते रहे।फलतः पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया जिसमें डुमरिया ने मोहनपुर को 4 -1 से हराया तथा उक्त टूर्नामेंट का विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। फाइनल मैच के पूर्व कई सांस्कृतिक कार्यक्रम व विभिन्न खेल का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं द्वारा बम ब्लास्ट कार्यक्रम व बालक वर्ग के लिए नृत्य प्रतियोगिता रखा गया। जिसमें सभी प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया व सभी की सहभागिता रहीं।वहीं स्थानीय दर्शकों के उत्साह वर्धन हेतु दुमका से चीयर गर्ल्स भी आए थे जिन्हें देखने के लिए हजारों हजार में भीड़ उमड़ पड़ी ।फाइनल मैच उद्घाटन करते हुए प्रबोध सोरेन, जिला अध्यक्ष,भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा गोड्डा ने कहा ऐसे कार्यक्रम से स्थानीय युवाओं में प्रतिभा का निखार व प्रतियोगी बनने का अवसर मिलता है साथ ही साथ एक टीम भावना का विकास होता है जिससे खिलाड़ियों में अनुशासन समर्पण वह सहयोग की भावना पनपती है ,जो आदिवासी की मूल पहचान है।विजेता के रूप में प्रथम पुरस्कार डुमरिया को बीस हजार रुपये नगद व मोहनपुर को उपविजेता के रूप में पंद्रह हजार रुपये नगद दिया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में ताला मरांडी, पूर्व विधायक बोरियो विधान सभा उपस्थित थे। दो दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने में आदिवासी जियोन झरना क्लब ,भेरेंडा के सम्मानित पदाधिकारी व कार्यकर्ता यथा बेटाराम हेम्ब्रम, रवि लाल हेंब्रम, पलटन हेम्ब्रम,मनोज हेंब्रम सुरेश हेंब्रम, मारियानुस मरण्डी,रायमन हसदा, श्यामलाल हेम्ब्रम, लखन टूडू व तालामय हेम्ब्रम, ग्राम प्रधान भेरेंडा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

गोड्डा से कौशल कुमार की रिपोर्ट