हथियार के साथ दो नक्सली गिरफ्तार,भेजा गया जेल

0
226

चतरा पुलिस कप्तान के गुप्त सूचना के आधार पर टी पी सी टू के सुप्रीमो गणेश गझू सहित दो लोग को किया गया गिरफ्तार

चतरा

जिला के पुलिस कप्तान ऋषभ झा गुप्त सूचना मिली थी पिपरवार थाना क्षेत्र के लुकुइया जंगल मे दो अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में जमे हुए है,

जिसकी पुष्टि के लिये पिपरवार एस डी पी ओ अविनास पांडेय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया ,जिसके बाद जंगल मे छापेमारी के दौरान टी पी सी टू के सुप्रीमो गणेश गंझू एव एक अन्य को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया!

गिरफ्तार नक्सली गणेश गंझू अपने सहयोगियों के साथ मिलकर टी पी सी टू के नाम पर इस क्षेत्र में संगठन चला कर आतंक मचा रहा था!

इसके बिरुद्ध रांची हज़ारीबाग़ ,खेलारी बालूमाथ पिपरवार सहित अन्य थानों में कई आपराधिक मामला दर्जे है!

ब्यूरो बबलू खान की रिपोर्ट