Thu. Sep 19th, 2024

डॉ सुनीता देवदूत सोरेन ने 50 जरुरतमंद लोगों को दिए गरम वस्त्र

ग्रामीणों के बीच गरम वस्त्र वितरण करते डॉ सुनीता देवदूत सोरेन ।

घाटशिला:-धालभूमगढ़ प्रखंड के रावताड़ा पंचायत के रावताड़ा गाव में सोमवार को समाजसेवी सह चिकित्सक डॉ सुनीता देवदूत सोरेन ने अपने सहयोगियों के साथ 50 जरुरतमंद लोगों के बीच गरम वस्त्र का वितरण किया। साथ ही ग्रामीणों ने डा सुनीता देवदूत सोरेन के समक्ष अपनी समस्याएं भी रखी। ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं सुनते हुए कहा कि हमारे गांव में काफी लोग वृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन से बंचित है । इस पर डॉ सुनीता देवदूत सोरेन ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि ग्रामीणों की इस समस्या का समाधान कराने के लिए संबंधित विभाग से वार्ता कर समस्या का निराकरण कराने का प्रयास करेंगे। मौके पर आंदोलनकारी दुखीराम मार्डी,सुकमार रावत,राजकुमार सिंह,साबित्री टुडू,रीमा रजक,कपिल मुंडा, मदन टुडू,विनय बेरा, ठाकुर मुर्मु,जदुनाथ सोरेन आदि उपस्थित थे।

 

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post