Sat. Jul 27th, 2024

शहीद सुनील महतो के जन्मदिन पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन आज

घाटशिला:-वीर शहीद सुनील महतो एवं शहीद प्रभाकर महतो स्मारक समिति के तत्वावधान में वीर शहीद सुनील महतो की जन्म जयंती के मौके पर सोमवार को विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में झामुमो के जिला संगठन सचिव जगदीश भकत ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को 11 बजे महुलिया गालूडीह स्थित राष्ट्रीय उच्च पथ चौक पर वीर शहीद सुनील महतो शहीद प्रभाकर महतो की मूर्ति पर माल्यार्पण किया जाएगा। तत्पश्चात वाघुडिया सहादत स्थल के समक्ष दोपहर 12 बजे ढिशुम गुरु शिबू सोरेन एवं वीर शहीद सुनील महतो का जन्म दिवस के अवसर पर केक काटकर मनाया जाएगा ।

ये भी जाने

जगदीश भकत ने कहा कि विषम गुरु शिबू सोरेन का जन्मदिन 11 जनवरी 1944 एवं विधायक सुनील महतो का जन्मदिन 11 जनवरी 1966 को है। विधायक रामदास सोरेन के सौजन्य से वीर शहीद सुनील महतो के समाधि स्थल को सौंदर्यीकरण कार्य परियोजना का विधिवत रूप से शिलान्यास भी विधायक रामदास सोरेन के द्वारा की जाएगी, साथ ही जरूरतमंदों के बीच झारखंड युवा मोर्चा पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष बबन राय के सौजन्य से 300 जरूरत मंद लोगो के बीच कंबल का वितरण भी किया जाएगा। उन्होंने ने यह भी बताया कि इस कार्यक्रम में क्षेत्रो के सभी ग्राम प्रधानों, बुद्धिजीवियों ,क्लब सामुदायिक भवनों के पदाधिकारियों को के साथ साथ जनप्रतिनिधि जिला परिषद के सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति के सदस्य, वार्ड सदस्यों को विशेष रूप से आमंत्रित की गई है, साथ ही यह भी कहा कि विधायक रामदास सोरेन वीर शहीद सुनील महतो के सहादत स्थल को सौंदर्यीकरण करने का साथ ही पर्यटक स्थल के रूप विकसित करने कि  घोषणा भी करेंगे।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post