Mon. Oct 14th, 2024

इंसानियत जिंदा है मेरे दोस्त !! राजधानी एक्सप्रेस को रुकवा कर महिला का कराया गया प्रसव, बच्ची के जन्म पर साथी सवारियों ने खूब बजाई ताली

रामगढ़ : रामगढ़ जिले के बरकाकाना रेलवे स्टेशन पर इंसानियत की मिसाल देखने को मिली. राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को रुकवा कर एक महिला का प्रसव कराया गया. नवजात शिशु के जन्म पर बोगी में लोगों ने तालियां बजाकर नए मेहमान का स्वागत किया।

जनाकरी के अनुसार बरकाकाना रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन में एक महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी, जिसकी सूचना एस्कॉर्ट कर रहे आरपीएफ के जवानों ने वरीय पदाधिकारियों को दी. इसके बाद बरकाकाना रेलवे स्टेशन पर डॉक्टरों की पूरी टीम स्टेशन पर ट्रेन आने का इंतजार करने लगी। जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर पहुंची, ट्रेन को ऑपरेशन थिएटर का रूप देकर रेल डब्बे में ही डॉक्टरों ने महिला का प्रसव कराया, जिसमें महिला ने नवजात बच्ची को जन्म दिया। जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ है।

रिपोर्ट-मिथलेश कुमार, रामगढ़।

Related Post