Breaking
Sat. Nov 15th, 2025

आज लायन्स क्लब गोड्डा द्वारा सुन्दर पहाड़ी के सुदूर क्षेत्रों में जरूरत मंद लोगों के बीच कुल 150 कम्बलों का वितरण किया गया।

आज लायन्स क्लब गोड्डा द्वारा सुन्दर पहाड़ी के सुदूर क्षेत्रों में( डमरू हाट,तिलय पाडा के विभिन्न टोलों एवम दामाकोल इलाकों में) लायन्स सदस्यों ने जरूरत मंद लोगों के बीच कुल 150 कम्बलों का वितरण किया गया।

इस मौके पर मेरे अलावा लायन अध्यक्ष प्रमोद शर्मा, सचिव जी के झा,कोषाध्यक्ष अंकेश कुमार, वरिष्ठ लायन अजय कुमार झा, लायन प्रलय एकुमार सिंह, लायन अनुप गाडिया, लायन मुकेश गाडिया, लायन शेषमणि पांडेय, लायन शाहिद इकबाल, लायन मनोज भारती, लायन राजीव कुमार सिंह, लायन गुंजन कुमार झा एवम लायन प्रकाश अग्रवाल शामिल थे।

लायन्स क्लब गोड्डा द्वारा नियमित रूप से जरूरत मंद लोगों के लिए विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्यों का सम्पादन किया जाता है।

गोड्डा से कौशल कुमार की रिपोर्ट

Related Post