घाटशिला:-ज़िला पार्षद सदस्य देवयानी मुर्मू ने सोमवार को दामपाड़ा क्षेत्र में 14 सौ लोगों के बीच कंबल एवं मेडिकेटिड मच्छरदानी का वितरण किया । बांकी पंचायत के लेदा मध्य विद्यालय में लेदा,खरस्वती, गंधनिया,कालापाथर व बड़ाजमुना के लाभुकों को प्रदान किया गया।मौके पर सत्येंद्र कुमार,दुलाल हेम्ब्रम,प्रकाश कुमार,विकी सिंह,तपन घोष,राजेश ओझा,बीरसिंह प्रजापति,अमित कुमार,अनिल टुडू,संजीव पाल,महेश्वर मुंडा,सुरेश मुंडा समेत स्वास्थ विभाग के कर्मी उपस्थित थे।दूसरी ओर घाटशिला प्रखंड अन्तर्गत काड़ाडूबा पंचायत भवन में जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू ने 200 जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया।मुखिया माही हांसदा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में 110 सबर परिवारों को भी कंबल प्रदान किया गया।मौके पर उपमुखिया सुधांशु पाल,पंचायत सेवक भगीरथ जेना,सरोज पाल,बादल टुडू समेत अनेक लोग उपस्थित थे।
घाटशिला कमलेश सिंह