Sat. Sep 14th, 2024

गुमला// भरनो थाना क्षेत्र स्थित परवल मार्ग पर पडकीटोली के पास सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत

गुमला// भरनो थाना क्षेत्र स्थित परवल मार्ग पर पडकीटोली के पास सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार थे। घटनास्थल के पास सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य में लगे ट्रैक्टर को सड़क किनारे ही खड़ा कर दिया गया था। देर रात अंधेरे के चलते बाइक सवार ने ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।तीनों मृतक एक ही गांव के निवासी।हादसे में मृत युवकों में भरनो टेंटगाटोली निवासी बबलू उरांव उर्फ मोटक, चरवा उरांव और बेडो चैरमा निवासी प्रवीण उरांव शामिल है।

बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post