एबी नेगेटिव रक्तदान कर मानवीयता की अद्भुत मिसाल पेश की चंदवा निवासी दीपिका कुमारी ने.

0
536

चंदवा से लातेहार आकर दुर्लभ रक्त एबी नेगेटिव रक्तदान कर मानवीयता की अद्भुत मिसाल पेश की चंदवा निवासी दीपिका कुमारी ने. पलामू जिले के छतरपुर प्रखंड अंतर्गत नौडीहा निवासी कृष्णा प्रसाद की पत्नी देवंती देवी के कूल्हे की हड्डी के ऑपरेशन के लिए दो यूनिट ए बी नेगेटिव ब्लड की तत्काल आवश्यकता है,

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=3YUAePBpD2s[/embedyt]

जिसके लिए परिजनों ने वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन लातेहार के सचिव विकास कांत पाठक से संपर्क किया। इसके बाद एसोसिएशन के संयोजक श्याम अग्रवाल एवं सहसंयोजक कुमार नवनीत सक्रिय हो गए एवं चंदवा प्रखंड के दिलीप कुमार साहू की पुत्री दीपिका से संपर्क किया। बिना विलंब किए दीपिका रक्तदान के लिए तैयार हो गई। नवनीत के साथ ब्लड बैंक लातेहार पहुंच दीपिका ने रक्तदान कर मरीज की जिंदगी बचाने का पुनीत कार्य किया है। विदित हो कि देवंती देवी के परिजन एबी नेगेटिव रक्त के लिए पलामू के अलावा अन्य जिलों में भी ब्लड बैंक से संपर्क में हैं लेकिन एबी नेगेटिव रक्त उपलब्ध नहीं हो पा रहा था। इस पुनीत कार्य के लिए वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन लातेहार के अनुरोध कुमार बाग, शैलेश कुमार, विनय कुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने दीपिका के प्रति आभार जताया।

राजधानी न्यूज़ (लातेहार)बबलू खान की रिपोर्ट