घाटशिला:-
काशिदा और पावड़ा के बीच फोरलेन पर अनियंत्रित होकर एक हाइवा (ओडी09-8043) डिवाइडर की रेलिंग ताेड़ते हुए सर्विस राेड पर पलट गया। इससे हाइवा के केबिन में चालक-खलासी फंस गए। लाेगाें ने वाहन का कांच ताेड़कर चालक और खलासी काे बाहर निकाला। चालक तिरिंग निवासी सत्यवान धीर और खलासी शंकर मुंडा काे हल्की चाेट आई।
गनीमत रही कि घटना के समय सर्विस राेड पर कोई वाहन चालक या राहगीर नहीं था, वरना बड़ी घटना घट सकती थी। वाहन चालक सत्यवान धीर ने बताया कि वह तिरिंग के किरण ट्रांसपोर्ट के हाइवा काे चाकुलिया में मरम्मत कराने के बाद लाैट रहा था। काशिदा ओवरब्रिज के ऊपर से गुजरने के क्रम में तेज गति में एक ट्रेलर द्वारा ओवरटेक करने पर वह नियंत्रण खाे बैठा और हाइवा डिवाइडर ताेड़ते हुए सर्विस राेड पर जा पलटा ।
घाटशिला कमलेश सिंह