Thu. Sep 19th, 2024

लातेहार बाजार टांड से समाहरणालय गेट तक राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद ओर से रैली प्रदर्शन

लातेहार

कल दिनांक 28 / 11 /2020 को लातेहार बाजार टांड से समाहरणालय गेट तक राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद ओर से रैली प्रदर्शन किया जिसमें राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष H.N रेकवाल एवं राष्ट्रीय संयोजक प्रेम कुमार गेड़न की अध्यक्षता में पूरे देश 550 जिलों एवं 31 राज्य में रैली प्रदर्शन किया गया लातेहार जिला संयोजक सीता राम उराव अध्यक्षता में रैली निकाला गया जिसमें हो रहे आदिवासी पर अन्याय अत्याचार एवं शोषण विस्थापन फर्जी मुकदमा आदिवासी सरना कोलंब मांग किया जा रहा है अस्तित्व को मिटाया जा रहा हैआदिवासियों पर शोषण अत्याचार करना बंद किया जाए इसी को लेकर उपायुक्त के राष्ट्रपति को 19 सूत्री ज्ञापन सौंपा गया जिसमें सैकड़ों आदिवासी शामिल हुए निम्न संगठन है जिसमें बहुजन क्रांति मोर्चा महिला मोर्चा बेरोजगार मोर्चा युवा मोर्चा मुस्लिम मोर्चा किसान मोर्चा विद्यार्थी मोर्चा शामिल हुए थे।

उपस्थित गण

सीताराम उरांव, संतोष उरांव, उर्मिला कुजूर, राजकुमारी उरांव, राजू गुप्ता, अशोक राम, बुधवा उरांव, लाल बिहारी सिंह बालेश्वर सिंह, मुकर्रम अंसारी, शरजन उरांव, तरीगन उरांव, लालू उरांव, इत्यादि उपस्थित थे।

राजधानी न्यूज़ लातेहार जिला ब्यूरो बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post